Monday 2 March 2020

RTI के माध्यम से किस तरह खोजी पत्रकारिता में आगे बढ़े ।


समाज को शिक्षित और देश को प्रगति की ओर ले जाने का सर्वश्रेष्ठ माध्य्म है लोगो मे जागरूकता लाना। समाज को करने में पत्रकारिता एवं पत्रकारों का अत्यधिक योगदान रहा है।
हम खोजी पत्रकारिता के माध्य्म से कैसे सही जानकारियां लोगो के सामने ला सकते है। किस तरह  प्रिंट और डिजिटल में हो रहे बदलाव और उससे उत्पन्न चुनोतियों का सामना कर सकते हैं। अपने विशेष साक्षात्कार के दौरान इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार एवम सीनियर एडिटर श्यामलाल यादव ने इन सब बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। अपने विश्वविद्यालय के दिनों के अनुभव एवम अपने पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अब तक दस हजार से भी अधिक RTI लगा कर जानकारी प्राप्त की है और लोगो को जागरूक किया है।
एशिया के पहले पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित पहले वसंत साहित्य उत्सव में विशेष अतिथि के तौर पर उन्होंने शिरकत की। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्तिथ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इस उत्सव में पूर्व विद्यार्थियों द्वारा लिखित किताबों की समीक्षा भी की गयी।
इस अवसर पर उनके द्वारा लिखित किताब आर.टी .आई थ्रू जॉर्नलिस्म (RTI through Journalism )की भी समीक्षा की गयी।  विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के डिजिटल पत्रकारिता पाठ्यक्रम द्वारा साक्षात्कार श्रृंखला 'डिजी टॉक' में श्री श्यामलाल यादव से बात की नेहल यादव ने।Like share and subscribe 🤝